12 तरह की होती है लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, जानिए कौन-सी घर में और कौन-सी ऑफिस में रखें
12 तरह की होती है लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, जानिए कौन-सी घर में और कौन-सी ऑफिस में रखें By Asianet News Hindi First Published Feb 10, 2020, 11:15 AM IST HIGHLIGHTS दोनों हाथ ऊपर किए, पीठ पर थैला लटकाए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति कई घरों में देखी जा सकती है। इसको घर में रखने के पीछे जो कारण है वो बहुत ही मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक हैं। Get Notification Alerts Allow लॉफिंग बुद्धा एक नहीं, बल्कि 12 तरह के होते हैं। चीन में मान्यता है कि अलग-अलग जगह और इच्छाओं के हिसाब से इनको रखा जाता है। कौन से लाफिंग बुद्धा सही हैं यानि कौन से लाफिंग बुद्धा किस मनोकामना की पूर्ति करता है, आज हम आपको बता रहे हैं- 1. दोनों हाथ ऊपर किए लॉफिंग बुद्धा अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा हो या लगातार नुकसान और पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा हो तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए हो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति दुकान या ऑफिस में रखें, इससे बिजनेस बढ़ने लगेगा। 2. धन की पोटली लिए लॉफिंग बुद्धा धन की पोटली अपने कांधे पर टांगे लॉफिंग बुद्धा किसी भी घर या ऑफिस के लिए शुभ माने गए हैं। इन्हें रखने से पैसों से जुड़ी हर परेशानी खत्म होने ल...